सीतारमण 10 अगस्त को आरबीआई के निदेशक मंडल को संबोधित करेंगी

sitaraman

नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 10 अगस्त को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के केंद्रीय निदेशक मंडल को संबोधित करेंगी जिसमें वह चालू वित्त वर्ष के बजट से जुड़े अहम बिंदुओं पर रोशनी डालेंगी।

सूत्रों ने बताया कि बजट के बाद होने वाली यह बैठक 10 अगस्त को निर्धारित की गई है। इसमें वित्त मंत्री आरबीआई के निदेशक मंडल में शामिल सदस्यों को संबोधित करेंगी। वह इस दौरान राजकोषीय सशक्तीकरण के अलावा बजट 2024-25 में की गई अन्य घोषणाओं का भी जिक्र करेंगी।

यह परम्परा रही है कि वित्त मंत्री बजट के बाद आरबीआई के निदेशक मंडल को संबोधित करते हैं।

लोकसभा में 23 जुलाई को चालू वित्त वर्ष का बजट पेश करते हुए सीतारमण ने कहा था कि 2024-25 के लिए उधारी के अलावा कुल प्राप्तियां 32.07 लाख करोड़ रुपये और कुल व्यय 48.21 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।

उन्होंने कहा था कि शुद्ध कर प्राप्तियां 25.83 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है, जबकि राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 4.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान प्रतिभूतियों के माध्यम से सकल बाजार उधारी 14.01 लाख करोड़ रुपये और शुद्ध बाजार उधारी 11.63 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।