श्याम रजक ने राजद से इस्तीफा दिया, “धोखा” दिये जाने का आरोप लगाया

1784250-shyamrajak

पटना, 22 अगस्त (भाषा) बिहार के पूर्व मंत्री श्याम रजक ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से इस्तीफा देते हुए “धोखा” दिये जाने का आरोप लगाया।

रजक ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को संबोधित एक संक्षिप्त पत्र जारी किया है जिसमें उन्होंने घोषणा की कि वह पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के पद के साथ-साथ दल की प्राथमिक सदस्यता से भी त्यागपत्र दे रहे हैं।

रजक ने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रसाद को संबोधित अपने पत्र में लिखा है, “मैं शतरंज का शौकीन नहीं था, इसलिए धोखा खा गया। आप मोहरे चल रहे थे, मैं रिश्तेदारी निभा रहा था।”