आरहस (डेनमार्क), 23 अगस्त (भाषा) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा पहले दो दौर में दो अंडर 69 के समान स्कोर से शुक्रवार को यहां दानिश गोल्फ चैम्पियनशिप में संयुक्त पांचवें स्थान पर बने हुए हैं।
हालांकि अभी उनके स्थान में बदलाव हो सकता है क्योंक दूसरा दौर अभी जारी है।
पेरिस ओलंपिक के बाद संक्षिप्त ब्रेक लेने वाले शुभंकर पहले दौर के समाप्त होने के बाद संयुक्त 14वें स्थान पर बने हुए थे।
अन्य भारतीय गोल्फरों में ओम प्रकाश पांच ओवर 76 के कार्ड से संयुक्त 145वें स्थान पर हैं।