सेंसेक्स 70 अंक चढ़ा, निफ्टी मामूली बढ़त के साथ नए शिखर पर

मुंबई, 28 अगस्त (भाषा) वैश्विक स्तर पर अनुकूल रुझानों के बीच सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) शेयरों में खरीदारी आने से स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को भी तेजी बरकरार रही। सेंसेक्स में जहां 70 अंक का लाभ रहा, वहीं निफ्टी मामूली बढ़त के साथ 25,052 अंक के अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया।

कारोबारियों ने कहा कि हाल ही में विदेशी पूंजी आने और वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में नरमी ने भी निवेशकों की धारणों को मजबूती दी।

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स लगातार सातवें दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 73.80 अंक यानी 0.09 प्रतिशत चढ़कर 81,785.56 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 327.5 अंक बढ़कर 82,039.26 अंक पर पहुंचा था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी लगातार 10वें सत्र में बढ़त लेने में सफल रहा। यह 34.60 अंक यानी 0.14 प्रतिशत बढ़कर 25,052.35 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 111.85 अंक बढ़कर 25,129.60 अंक के अपने दिन के कारोबार के नए शिखर पर पहुंच गया था।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘बाजार का उच्च मूल्यांकन निकट अवधि में एक बाधा बना हुआ है। इसी सप्ताह आने वाले पहली तिमाही के आर्थिक वृद्धि आंकड़े इसे एक बार फिर परखेंगे। दूसरी तरफ निवेशक रक्षात्मक दांव लगाने को तरजीह दे रहे हैं।’’

सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल, इन्फोसिस, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस और जेएसडब्ल्यू स्टील सबसे ज्यादा लाभ में रहीं।

दूसरी तरफ एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी, नेस्ले, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।

व्यापक बाजार में बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.04 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई जबकि स्मॉलकैप 0.12 प्रतिशत की गिरावट पर रहा।

क्षेत्रवार सूचकांकों में से प्रौद्योगिकी खंड 1.31 प्रतिशत उछल गया जबकि आईटी खंड में 1.24 प्रतिशत की तेजी रही।

प्रभुदास लीलाधर फर्म के परामर्श प्रमुख विक्रम कसात ने कहा, ‘‘निफ्टी दोपहर के सत्र में हासिल बढ़त को कायम रख पाने में नाकाम रहा और लगभग सपाट बंद हुआ। इसके बावजूद निफ्टी ने 25,000 अंक के अहम समर्थन स्तर के ऊपर नया रिकॉर्ड बनाया।’’

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की बढ़त पर रहे जबकि चीन के शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट रही।

यूरोप के अधिकतर बाजार सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए थे।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, एफआईआई ने मंगलवार को 1,503.76 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की खरीदारी की जबकि डीआईआई ने 604.08 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.82 प्रतिशत गिरकर 78.90 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 13.65 अंक की मामूली बढ़त के साथ 81,711.76 अंक पर और निफ्टी 7.15 अंक बढ़कर 25,017.75 अंक पर लगभग सपाट बंद हुआ था।