सेंसेक्स, निफ्टी में सकारात्मक शुरुआत के बाद गिरावट

sensex

मुंबई, 23 अगस्त (भाषा) शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ की, लेकिन बाद में वैश्विक बाजारों में नरम रुख और आईटी शेयरों में बिकवाली के बीच इनमें गिरावट आई।

बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 37.32 अंक या 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,090.51 अंक पर खुला। एनएसई निफ्टी 18.25 अंक चढ़कर 24,829.75 पर पहुंच गया।

बाद में दोनों सूचकांकों ने अपनी शुरुआती बढ़त खो दी। बीएसई 117.82 अंक या 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,935.37 अंक पर और निफ्टी 34.55 अंक फिसलकर 24,776.95 अंक पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से इंफोसिस, टाइटन, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा और एशियन पेंट्स के शेयर में गिरावट आई। दूसरी ओर टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मास्यूटिकल्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में तेजी आई।

एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट तथा जापान का निक्की-225 फायदे में रहे, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे।

अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77.27 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बृहस्पतिवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 1,371.79 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,971.80 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।