सत्तारूढ़ गठबंधन को लगता है कि रिश्ते और चुनाव पैसे से जीते जा सकते हैं: सुप्रिया सुले

edsxdewsdaz

मुंबई, 12 अगस्त (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना को लेकर सोमवार को महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन को लगता है कि रिश्ते और चुनाव पैसे से जीते जा सकते हैं।

उपमुख्यमंत्री अजित पवार द्वारा पिछले महीने राज्य के बजट में घोषित इस योजना के तहत ढाई लाख से कम वार्षिक पारिवारिक आय वाली महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपये आर्थिक सहायता के तौर पर दिये जाएंगे।

राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले इस योजना का बढ़चढ़कर प्रचार किया जा रहा है।

सुले ने कहा, “रिश्तों और लेन-देन के बीच अंतर होता है। सत्तारूढ़ गठबंधन को लगता है कि रिश्ते और चुनाव पैसे से जीते जा सकते हैं। खून के रिश्ते और प्यार लेन-देन से अलग होता है।”

उन्होंने जोर देकर कहा कि यह योजना लोकसभा चुनावों का स्पष्ट परिणाम है, जिसमें सत्तारूढ़ गठबंधन को मुंह की खानी पड़ी थी।

बारामती से लोकसभा सदस्य ने हालांकि इस योजना का स्वागत किया, लेकिन कहा कि पिछले 18 से 24 महीनों में महाराष्ट्र में अपराध में वृद्धि दिखाने वाले आंकड़ों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

एकनाथ शिंदे नीत सरकार जून 2022 से सत्ता में है।