रूबलेव शीर्ष वरीय सिनर को हराकर सेमीफाइनल में

jannik-sinner

मांट्रियल, 11 अगस्त (एपी) पांचवें वरीय आंद्रे रूबलेव ने शनिवार को यहां शीर्ष वरीय गत चैंपियन यानिक सिनर को कड़े मुकाबले में 6-3, 1-6, 6-2 से हराकर वर्षा से प्रभावित नेशनल बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

रूबलेव ने इससे पहले शनिवार को ही ब्रेंडन नाकाशिमा को 6-2, 6-2 से हराया था जबकि सिनर ने एलेजांद्रो तेबिलो को 6-4, 6-3 से शिकस्त दी थी।

उष्णकटिबंधीय तूफान डेबी के कारण हुई बारिश से बृहस्पतिवार रात और शुक्रवार को मैच नहीं खेले जा सके थे और इन्हें शनिवार को खेला गया।

टूर्नामेंट अब रविवार की जगह सोमवार को खत्म होगा।