रोहित ने कहा, पंत और राहुल में से किसी एक को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चुनना मुश्किल

xr:d:DAFy5dDXwzI:2150,j:8029205714195993001,t:23122606

कोलंबो, एक अगस्त (भाषा) कप्तान रोहित शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि वनडे में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाजी स्थान के लिए केएल राहुल और ऋषभ पंत में से किसी एक को चुनना काफी मुश्किल फैसला है क्योंकि दोनों खिलाड़ी अपने तरीके से मैच विजेता हैं।

पंत ने अमेरिका में टी20 विश्व कप के दौरान भारतीय टीम में वापसी की जबकि राहुल शुक्रवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में इस साल जनवरी के बाद पहला वनडे मैच खेलने पर नजर लगाये होंगे।

रोहित ने यहां मैच से पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘यह (राहुल और पंत में से किसी एक को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चुनना) मुश्किल फैसला है। दोनों ही बेहतरीन खिलाड़ी हैं और आप दोनों की काबिलियत को जानते हैं। वे अपने-अपने तरीके से मैच विजेता हैं। उन्होंने बीते समय में हमारे लिए कई मैच जीते हैं।’’