‘सिटाडेल 2’ की शूटिंग की तैयारी में जुटी प्रियंका चोपड़ा

112397320

लॉस एंजिलिस (अमेरिका), नौ अगस्त (भाषा) अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जल्द ही वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ के दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू करेंगी।

अभिनेत्री (42) ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर एक वीडिया साझा किया, जिसमें उन्होंने अपने नए ‘लेंस’ दिखाए।

वीडिया में उन्होंने कहा, ‘‘ ‘सिटाडेल’ के लिए आंखों का नया रंग, आपको कैसा लगा?’’

वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ का पहला सीजन पिछले साल रिलीज हुआ था। इसमें प्रियंका, रिचर्ड मैडेन, स्टेनली टुकी और एशले कमिंग्स मुख्य भूमिका में थे।

सीरीज के भारतीय संस्करण ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु मुख्य किरदार निभा रहे हैं। राज निदिमोरु और कृष्णा डीके निर्देशित यह सीरीज सात नवंबर से ओटीटी मंच ‘प्राइम वीडियो’ पर प्रसारित की जाएगी।