प्रधानमंत्री मोदी ने तिरंगे का डिजाइन तैयार वाले पिंगली वेंकैया की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तिरंगे का डिजाइन तैयार करने वाले पिंगली वेंकैया की जयंती पर शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी और देशवासियों से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का समर्थन करने तथा नौ से 15 अगस्त के बीच अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की।

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पिंगली वेंकैया जी को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं। हमें तिरंगा देने का उनका प्रयास हमेशा याद रखा जाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हर घर तिरंगा आंदोलन का समर्थन करें और 9 से 15 अगस्त के बीच तिरंगा फहराएं!’’

प्रधानमंत्री मोदी ने हरघरतिरंगा डॉट कॉम पर लोगों से अपनी सेल्फी साझा करने की भी अपील की।

राष्ट्रीय ध्वज की कल्पना करने वाले पिंगली वेंकैया का जन्म दो अगस्त 1878 को आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम के एक गांव में हुआ था।