पटेल रिटेल, गरुड़ कंस्ट्रक्शन को आईपीओ के लिए मिली सेबी की मंजूरी

नयी दिल्ली, सुपरमार्केट शृंखला का संचालन करने वाली कंपनी पटेल रिटेल और निर्माण कंपनी गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीो) के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल गई है।

दोनों कंपनियों ने अप्रैल और जून के बीच नियामक सेबी के पास अपने आईपीओ के लिए दस्तावेजों का मसौदा जमा किया था। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के एक ‘अपडेट’ से पता चला कि दोनों कंपनियों को 21-23 अगस्त के बीच नियामकीय निष्कर्ष मिल गया। इसका मतलब है कि सार्वजनिक निर्गम लाने के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है।

आईपीओ संबंधी दस्तावेजों के मसौदे के मुताबिक, पटेल रिटेल का आईपीओ 90.18 लाख शेयरों के नए शेयरों और प्रवर्तकों के 10.02 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का मिश्रण है।

मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों का कहना है कि इस आईपीओ का आकार 250 करोड़ रुपये से लेकर 325 करोड़ रुपये के बीच रह सकता है।

पटेल रिटेल की स्थापना 2008 में महाराष्ट्र के अंबरनाथ में स्टोर के साथ हुई थी। इसने महाराष्ट्र के ठाणे और रायगढ़ जिले के उपनगरीय क्षेत्रों में अपने परिचालन का विस्तार किया है।

वहीं, गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड के आईपीओ में 1.83 करोड़ नए इक्विटी शेयरों और प्रवर्तक पीकेएच वेंचर्स लिमिटेड के 95 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव है।

गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग आवासीय, वाणिज्यिक, आतिथ्य, बुनियादी ढांचा और औद्योगिक परियोजनाओं में शामिल है।

दोनों कंपनियों के शेयरों को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।