थाइलैंड की संसद में पैतोंगतार्न शिनावात्रा को प्रधानमंत्री चुना गया

thailand-pm-shinawatra

बैंकाक, 16 अगस्त (एपी) थाइलैंड की संसद में शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा की सबसे छोटी बेटी पैतोंगतार्न शिनावात्रा देश की नयी प्रधानमंत्री चुनी गयीं ।

पैतोंगतार्न, शिनावात्रा परिवार से थाईलैंड की कमान संभालने वाली तीसरी नेता बन गई हैं। इससे पहले उनके पिता थाकसिन शिनावात्रा और चाची यिंगलक शिनावात्रा यह पद संभाल चुके हैं। थाकसिन शिनावात्रा को तख्तापलट के जरिए सत्ता से बेदखल कर दिया गया था।

पैतोंगतार्न अपनी चाची के बाद थाईलैंड की दूसरी महिला प्रधानमंत्री बनीं हैं। वह सत्तारूढ़ दल ‘फेउ थाई’ की नेता हैं, लेकिन निर्वाचित सांसद नहीं हैं। प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार होने के लिए उनका सांसद होना आवश्यक नहीं था। पैतोंगतार्न एकमात्र उम्मीदवार थीं और उन्हें संसद में मतदान के दौरान बहुमत मिला।

पिछले प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन को दो दिन पहले संवैधानिक न्यायालय ने नैतिकता उल्लंघन के कारण पद से हटा दिया था।