एनएमडीसी स्टील का हॉट रोल्ड कॉयल उत्पादन एक वर्ष के भीतर 10 लाख टन

Steel_1672245681224_1672245681393_1672245681393

नयी दिल्ली, 21 अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनएमडीसी स्टील लिमिटेड (एनएसएल) ने छत्तीसगढ़ के नगरनार स्थित अपने संयंत्र में एक साल में 10 लाख टन हॉट रोल्ड कॉयल (एचआरसी) का उत्पादन करने की बुधवार को घोषणा की।

खनन कंपनी एनएमडीसी से अलग होकर बनी इकाई एनएमडीसी स्टील लिमिटेड के पास 30 लाख टन क्षमता वाले नगरनार स्टील प्लांट का स्वामित्व है और यही उसका परिचालन करती है। नागर स्टील प्लांट को भारत की सबसे नई इस्पात इकाई कहा जाता है। इसकी स्थापना करीब 23,000 करोड़ रुपये के निवेश से की गई है।

कंपनी बयान के अनुसार, ‘‘ एनएसएल अपनी उत्पादन क्षमताओं की एक ऐतिहासिक उपलब्धि की घोषणा करता है। आज इस अत्याधुनिक संयंत्र ने एचआर कॉयल उत्पादन शुरू होने की पहली वर्षगांठ से चार दिन पहले 10 लाख टन एचआरसी का सफलतापूर्वक उत्पादन किया है। ’’