प्राकृतिक संसाधन, जनसांख्यिकीय लाभ अफ्रीका को आकर्षक निवेश गंतव्य बनाते हैं: धनखड़

2-5_1678336839

नयी दिल्ली, 21 अगस्त (भाषा) उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को कहा कि अफ्रीका के प्राकृतिक संसाधन, जनसांख्यिकीय लाभ और अफ्रीकी महाद्वीपीय मुक्त व्यापार क्षेत्र के जरिये बढ़ता आर्थिक एकीकरण इसे निवेश के लिए एक आकर्षक गंतव्य बनाते हैं।

उन्होंने कहा कि भारत की आधुनिक डिजिटल प्रौद्योगिकियां और इसका अंतरिक्ष कार्यक्रम अफ्रीका के लिए भारत के साथ सहयोग बढ़ाने के लिए बड़े अवसर प्रदान करते हैं।

धनखड़ ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के भारत-अफ्रीका व्यापार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ अफ्रीका के प्राकृतिक संसाधन, जनसांख्यिकीय लाभ और अफ्रीकी महाद्वीपीय मुक्त व्यापार क्षेत्र के जरिये बढ़ता आर्थिक एकीकरण इसे निवेश के लिए एक आकर्षक गंतव्य बनाते हैं।’’

उन्होंने कहा कि भारत की ‘ड्यूटी फ्री टैरिफ प्रेफरेंस’ (डीएफटीपी) योजना आपसी विकास के लिए अपार अवसर प्रदान करती है।

उप राष्ट्रपति ने कहा कि भारत 85 अरब अमेरिकी डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार के साथ अफ्रीका का चौथा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है।