मेरे पसंदीदा गेंदबाज बुमराह हैं : एम एस धोनी

ms-dhoni

हैदराबाद, महान बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि जसप्रीत बुमराह उनके पसंदीदा गेंदबाज हैं लेकिन उन्होंने पसंदीदा बल्लेबाज के बारे में पूछने पर विराट कोहली और रोहित शर्मा में से एक को चुनने से इनकार किया ।

यहां एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान धोनी ने कहा ,‘‘ मेरा पसंदीदा गेंदबाज चुनना आसान है क्योंकि वह बुमराह हैं । बल्लेबाज चुनना कठिन है क्योंकि इतने सारे अच्छे बल्लेबाज हैं । इसके मायने यह नहीं है कि हमारे गेंदबाज अच्छे नहीं है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ बल्लेबाजों में से एक को चुनना कठिन है । मैं किसी एक को नहीं चुनना चाहता । उम्मीद है कि वे सभी रन बनाते रहेंगे ।’’

आईपीएल में अपने भविष्य के बारे में उन्होंने कुछ बताने से इनकार किया । उन्होंने कहा ,‘‘ अभी इसमें समय है । देखते हैं कि खिलाड़ियों को बरकरार रखने पर क्या फैसला लेते हैं । अभी गेंद हमारे पाले में नहीं है ।’