मेरे भाई के खेल उद्यम को बिना किसी पूर्व अनुमति के ध्वस्त किया गया: पल्लम राजू

sderredsxz

हैदराबाद, 30 अगस्त (भाषा) पूर्व केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री एम एम पल्लम राजू ने आरोप लगाया है कि उनके भाई के खेल उद्यम को बिना किसी पूर्व सूचना और अनुमति के ध्वस्त किया गया। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुखद है।

आंध्र प्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजू ने कहा कि वह तीन पीढ़ियों के सार्वजनिक जीवन के साफ रिकॉर्ड को बदनाम किए जाने का दर्द महसूस कर रहे हैं।

तेलंगाना सरकार द्वारा गठित हैदराबाद आपदा प्रतिक्रिया एवं संपत्ति निगरानी और संरक्षण एजेंसी (एचवाईडीआरए) के एक अभियान के तहत राजू के भाई की संपत्ति को ढहाया गया था। एचवाईडीआरए ने झीलों जैसी सरकारी संपत्तियों पर कथित अतिक्रमण और नियमों के उल्लंघन के खिलाफ यह अभियान चलाया था।

राजू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”पट्टे पर ली गई सात एकड़ भूमि पर मेरे भाई आनंद द्वारा स्थापित खेल उद्यम ‘ओआरओ स्पोर्ट्स विलेज’ को ध्वस्त किए जाने से मुझे बहुत दुख हुआ है। किसी पूर्व सूचना और पूर्व अनुमति के बिना ही उसे ढहा दिया गया।”

उन्होंने कहा, ‘‘ओआरओ 2015 से संचालित किया जा रहा है और मेरे भाई आनंद की मेहनत की कमाई से ही इसका पूरा संचालन होता है। तीन पीढ़ियों के सार्वजनिक जीवन के साफ रिकॉर्ड को बदनाम किए जाने का दर्द महसूस कर रहा हूं।”

अधिकारियों ने राजू के आरोपों पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

एचवाईडीआरए ने शहर में तेलुगु अभिनेता नागार्जुन के परिसर सहित कई कथित अवैध इमारतों को ध्वस्त कर दिया है।