उत्तर पश्चिमी दिल्ली की भलस्वा कॉलोनी में अवैध निर्माण हटाने के लिए नगर निगम का अभियान शुरू

नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने मंगलवार को उत्तर पश्चिमी दिल्ली की भलस्वा डेयरी कॉलोनी में अतिक्रमण और अवैध निर्माण हटाने के लिए अभियान शुरू किया।

मौके पर भारी संख्या में सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है।

एमसीडी ने इलाके में 800 अवैध संरचनाओं की पहचान की है। पशुपालन के लिए आवंटित भूमि पर ये आवासीय और व्यावसायिक संरचनाएं खड़ी कर दी गईं।

पिछले सप्ताह नगर निगम ने नोटिस जारी कर अतिक्रमण किए गए परिसर को खाली करने के लिए बकाएदारों को तीन दिन का समय दिया था।

इसमें कहा गया था कि समयसीमा समाप्त होने के बाद सभी अतिक्रमण और अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और इन्हें हटाने के लिए अभियान शुरू किया जाएगा।