मुंबई कांग्रेस प्रमुख ने शहर के लिए विधानसभा चुनाव प्रभारियों को नियुक्त किया

varsha-gaikwad

मुंबई,महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत कांग्रेस पार्टी की मुंबई इकाई की प्रमुख वर्षा गायकवाड़ ने शहर के सभी छह लोकसभा क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की है।

गायकवाड़ ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बात करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर प्रोत्साहन देने के लिए कुछ लोगों को बदला गया है।

उन्होंने कहा कि विधानसभा प्रभारी ब्लॉक कमेटियों के गठन और पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने का काम करेंगे। वे कार्यकर्ताओं और नेतृत्व के बीच समन्वय बनाए रखने के लिए भी काम करेंगे।

महाराष्ट्र में 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सिर्फ चार सीटें जीतीं, जबकि 2024 के लोकसभा चुनाव में गायकवाड़ ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार को हराते हुए मुंबई उत्तर मध्य सीट से जीत हासिल की।

महा विकास अघाडी (एमवीए) के घटक दलों बीच विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर सात अगस्त से बातचीत शुरू होगी।