राजस्थान में समान नागरिकता संहिता बिल लाने पर विचार: मंत्री जोगाराम पटेल

zasdefrrefdsa

जयपुर, एक अगस्त (भाषा) राजस्थान सरकार समान नागरिकता संहिता बिल लाने पर विचार कर रही है और सभी पहलुओं पर विचार करके उचित समय में इस बारे में बिल लाया जाएगा। संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने बृहस्पतिवार को राज्य विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान यह बात कही।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक कालीचरण सराफ ने सवाल पूछा था कि क्‍या सरकार उत्तराखंड राज्‍य की तर्ज पर राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड (समान नागरिक संहिता) लागू करने हेतु बिल लाने का विचार रखती है?

इसके जवाब में मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा, ”जी हां। राज्‍य सरकार द्वारा इस विषय पर विचार किया जा रहा है। संपूर्ण पहलुओं पर विचार करके सरकार द्वारा उचित समय पर उक्‍त बिल लाया जायेगा।”

उल्लेखनीय है कि राज्य विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है।