बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले को लेकर केंद्र उचित कदम उठाए: मायावती

mayawati-4

लखनऊ, 12 अगस्त (भाषा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उप्र की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोमवार को बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदायों पर हमलों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस मामले में केन्द्र सरकार गंभीरता से उचित कदम उठाये।

बसपा प्रमुख ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने एक पोस्ट में कहा, ”बांग्लादेश में रह रहे हिन्दू समाज व अन्य अल्पसंख्यकों (चाहे वे किसी भी जाति या वर्ग के हों) के खिलाफ पिछले कुछ दिनों से हो रही हिंसा अति-दुखद एवं चिंतनीय है।’’

केन्द्र सरकार को सुझाव देते हुए मायावती ने इसी पोस्ट में कहा, ”इस मामले को केन्द्र सरकार गंभीरता से ले व उचित कदम उठाये, वरना कहीं इनका ज्यादा नुकसान ना हो जाये।”