शीर्ष 10 कंपनियों में सात का बाजार पूंजीकरण 1.40 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, टीसीएस को सबसे ज्यादा लाभ

dsxzaz

नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) बीते सप्ताह देश की शीर्ष 10 कंपनियों में से सात का बाजार पूंजीकरण संयुक्त रूप से 1,40,863.66 करोड़ रुपये बढ़ा। बीएसई सेंसेक्स में एक प्रतिशत की तेजी के साथ कंपनियों का बाजार मूल्यांकन बढ़ा है।

बेहतर कारोबारी उम्मीद के साथ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और इन्फोसिस सबसे लाभ में रहीं। पिछले सप्ताह अवकाश के कारण कारोबारी दिवस कम था।

शुक्रवार को उछाल के साथ बीएसई संसेक्स पिछले सप्ताह 730.93 अंक यानी 0.91 प्रतिशत मजबूत हुआ।

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 67,477.33 करोड़ रुपये बढ़कर 15,97,946.44 करोड़ रुपये हो गया। वहीं इन्फोसिस का मूल्यांकन 36,746.21 करोड़ रुपये बढ़कर 7,72,023.49 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

भारती एयरटेल का एमकैप 11,727.55 करोड़ रुपये बढ़कर 8,45,123.87 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 10,913.96 करोड़ रुपये बढ़कर 8,36,115.19 करोड़ रुपये हो गया।

आईटीसी का मूल्यांकन 8,569.73 करोड़ रुपये बढ़कर 6,28,399.10 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 5,311.4 करोड़ रुपये बढ़कर 20,00,076.41 करोड़ रुपये हो गया।

हिंदुस्तान यूनिलीवर का एमकैप 117.48 करोड़ रुपये बढ़कर 6,45,926.13 करोड़ रुपये रहा।

हालांकि, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसीआई) का बाजार पूंजीकरण 47,943.48 करोड़ रुपये घटकर 6,69,058.26 करोड़ रुपये पर रहा।

एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 13,064 करोड़ रुपये घटकर 12,43,441.53 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का मूल्यांकन 10,486.42 करोड़ रुपये घटकर 7,25,080.10 करोड़ रुपये रहा।

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सबसे मूल्यवान कंपनी का दर्जा बरकरार रखा है। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, एलआईसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान रहा।