पंजाब छोड़कर त्रिपुरा की तरफ से खेलेंगे मनदीप सिंह

we4dssqwsaZ

नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) भारतीय बल्लेबाज मनदीप सिंह ने शनिवार को घोषणा की कि पंजाब की टीम से 14 साल तक खेलने के बाद वह अगले घरेलू सत्र में त्रिपुरा की तरफ से खेलेंगे।

मनदीप ने भारत की तरफ से 2016 में जिंबॉब्वे के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे।

मनदीप ने इंस्टाग्राम पर अपने फैसले की घोषणा करते हुए लिखा,‘‘पंजाब के साथ जूनियर स्तर से लेकर सीनियर स्तर तक मेरी यात्रा शानदार रही। मैं भाग्यशाली था कि मेरे कप्तान रहते हुए टीम ने 2023-24 के सत्र में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती।’’

उन्होंने कहा,‘‘लेकिन काफी सोच विचार करने के बाद मुझे लगा कि अब अपने करियर का नया अध्याय शुरू करने का समय आ गया है और इसलिए मैंने अगले घरेलू सत्र में त्रिपुरा की तरफ से खेलने का फैसला किया है।’’