बेंगलुरु, आठ अगस्त (भाषा) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यहां बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) का दौरा किया।
मुख्यमंत्री तीसरे ‘इंटरैक्टिव निवेश सत्र’ में हिस्सा लेने के लिए शहर के दो दिवसीय दौरे पर हैं।
बुधवार को एचएएल के दौरे के बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि बेंगलुरु आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यहां तेजस (विमान) देखकर बहुत खुशी हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी यहां आ चुके हैं। भारत ने स्वदेशी विमान के जरिए दुनिया में अपनी पहचान बनाई है, यह गौरव का क्षण है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के सभी सदस्यों को बधाई। मैं इस संस्थान को मध्य प्रदेश में भी अपनी शाखा खोलने के लिए आमंत्रित करता हूं।’’
उन्होंने तेजस विमान में बैठकर इसकी सुरक्षा और लड़ाकू क्षमताओं की जानकारी भी ली।
मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों के साथ एक बैठक की और रात्रि भोज की तस्वीरें भी साझा कीं।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे मध्य प्रदेश में अपार संभावनाएं हैं। बड़े पैमाने पर निवेश के लिए सबसे उपयुक्त राज्य है।’’
कार्यक्रम से पहले दिन में उन्होंने राजभवन में कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत से मुलाकात की।