एलजी ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए मंत्री कैलाश गहलोत को नामित किया

Kailash-Gahlot--1024x683

नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने मंगलवार को दिल्ली के गृह मंत्री कैलाश गहलोत को राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए नामित किया। राजनिवास के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली सरकार के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार कर दिए गए इस विकल्प से आम आदमी पार्टी सरकार और उपराज्यपाल सचिवालय के बीच टकराव की संभावना बन गई है।

उपराज्यपाल के सचिव आशीष कुंद्रा ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को लिखे पत्र में कहा, ‘‘उपराज्यपाल ने दिल्ली के गृह मंत्री कैलाश गहलोत को छत्रसाल स्टेडियम में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए नामित किया है। तदनुसार, आवश्यक व्यवस्था की जाए।’’

इससे पहले दिन में, दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने शिक्षा मंत्री आतिशी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के विभागीय मंत्री गोपाल राय के निर्देश को लागू करने से इनकार कर दिया था।