लाहिड़ी लिव गोल्फ में संयुक्त 42वें स्थान पर

84944089

व्हाइट सल्फर स्प्रिंग्स (अमेरिका), 19 अगस्त (भाषा) ब्रूक्स कोपका ने जॉन राहम को पहले प्ले ऑफ होल में पछाड़कर यहां लिव गोल्फ का खिताब जीता जबकि भारत के अनिर्बान लाहिड़ी संयुक्त रूप से 42वें स्थान पर रहे।

कोपका ने अंतिम दौर में 63 जबकि राहम ने 65 का स्कोर बनाया। दोनों का कुल स्कोर 19 अंडर रहा जिसके बाद प्ले ऑफ में कोपका ने बाजी मारी।

लाहिड़ी ने अंतिम दौर में पांच अंडर 65 का अपना टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन इसके बावजूद वह संयुक्त रूप से 42वें स्थान पर रहे।

लिव गोल्फ टूर पर 31 टूर्नामेंट में यह कोपका की पांचवीं जीत है।