केरल के राज्यपाल ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी, स्वतंत्रता एवं समानता को संजोकर रखने पर बल दिया

sdaefdsxz

तिरुवनंतपुरम, 14 अगस्त (भाषा) केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बुधवार को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राज्य के लोगों को बधाई दी तथा लोकतांत्रिक मूल्यों को कायम रखते हुए स्वतंत्रता और समानता को संजोकर रखने की आवश्यकता पर बल दिया।

खान ने लोगों से देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अनगिनत देशभक्तों को आदरपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपील करते हुए कहा कि वे इसके लिए उच्च विकास, समावेशन और आत्मनिर्भरता से संपन्न विकसित भारत के लक्ष्य की ओर भारत की अमृत यात्रा को मजबूत कर सकते हैं।

उन्होंने अपने संदेश में कहा, ‘‘मैं केरल के लोगों और दुनिया भर में रहने वाले अन्य केरलवासियों को हमारे प्रिय राष्ट्र के 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।’’

उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नागरिक के रूप में, यह हमारा कर्तव्य है कि हम लोकतांत्रिक मूल्यों को कायम रखते हुए एवं अपने साथी नागरिकों के लिए अधिक गरिमा सुनिश्चित करते हुए अपनी स्वतंत्रता और समानता को संजोकर रखें।

राज्यपाल ने सभी के उज्ज्वल, स्वस्थ और समृद्ध भविष्य की कामना भी की।