कमला हैरिस महान राष्ट्रपति बनेंगी, सभी को उन पर गर्व होगा : डगलस एमहॉफ

kamala-harris-husband

शिकागो (अमेरिका), 21 अगस्त (भाषा) डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के पति डगलस एमहॉफ ने कहा कि उनकी पत्नी एक महान राष्ट्रपति बनेंगी, जिन पर पूरे अमेरिका को गर्व होगा।

एमहॉफ (59) ने मंगलवार रात को ‘डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन’ में उत्साहित भीड़ को अपना परिचय ‘फर्स्ट-सेकंड जेंटलमैन’ के रूप में कराया।

उन्होंने शिकागो में चार दिवसीय सम्मेलन के दूसरे दिन अपने परिवार और हैरिस से अपनी मुलाकात के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी एवं उपराष्ट्रपति हैरिस जरूरत पड़ने पर हर समय खड़ी रहती हैं और उन्होंने परिवार के लिए भी ऐसा ही किया है।

एमहॉफ ने कहा, ‘‘और अब जब देश को उनकी जरूरत है तो वह वही दिखा रही हैं जो हम पहले से ही जानते हैं। वह देश का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं।’’

हैरिस के सौतेले बेटे कोल एमहॉफ ने एक वीडियो संदेश में अपने पिता का परिचय कराया। कोल और एमहॉफ की कन्वेंशन में भागीदारी इस बात पर प्रकाश डालती है जिसे हैरिस अक्सर अपने ‘मिश्रित परिवार’ के रूप में वर्णित करती हैं।

एमहॉफ ने कहा, ‘‘वह महान राष्ट्रपति साबित होंगी जिन पर हम सभी को गर्व होगा।’’

भारतीय और अफ्रीकी मूल की हैरिस ने इस महीने की शुरुआत में औपचारिक रूप से डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल की थी। वह अमेरिका के किसी प्रमुख राजनीतिक दल की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी हैं।