जियो फाइनेंशियल देश के समृद्ध, समावेशी वित्तीय भविष्य को देगी आकारः अंबानी

2023_12image_17_31_576668023ambani

नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा है कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लि. (जेएसएफएल) प्रौद्योगिकी पर ध्यान देकर और जरूरत के हिसाब से उत्पाद तैयार कर देश के समृद्ध, एवं समावेशी वित्तीय भविष्य को आकार देगी।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (आरआईएल) की अनुषंगी कंपनी जेएफएसएल निवेश, वित्तपोषण, बीमा, भुगतान बैंक जैसे कारोबार में लगी हुई है।

अंबानी ने शेयरधारकों को दिए एक संदेश में कहा कि कंपनी का ध्यान देश भर में नवोन्मेष, वृद्धि और वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने पर है।

उन्होंने जेएफएसएल की वार्षिक रिपोर्ट में कहा, ‘‘हम अपनी सेवाओं का विस्तार करने के साथ उपयोगकर्ताओं के लिए अनुभव को बेहतर बना रहे हैं। साथ ही अपने मूल्यवान ग्राहकों के लिए वित्तीय प्रबंधन को सरल बनाने को लेकर अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का उपयोग कर रहे हैं।’’

अंबानी ने कहा कि कंपनी का मिशन भारत में वित्तीय सेवाएं प्रदान करने और बेहतर अनुभव को लेकर आमूलचूल बदलाव लाना है। कंपनी ने सबसे पहले ग्राहक की सोच के साथ प्रौद्योगिकी को एकीकृत करके एक मजबूत नींव रखी है। इसकी वजह से निर्बाध, सुरक्षित और अनूठे वित्तीय समाधान प्राप्त हुए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने वाले वित्तीय उत्पादों और सेवाओं को विकसित करने के लिए प्रौद्योगिकी में अपनी विशेषज्ञता और भारतीय बाजार की बेहतर समझ का लाभ उठाते रहेंगे।’’

अंबानी ने कहा, ‘‘मुझे भरोसा है कि ग्राहकों, भागीदारों, कर्मचारियों और शेयरधारकों के समर्थन के साथ जेएफएसएल भारत के लिए एक समृद्ध और समावेशी वित्तीय भविष्य को आकार देने का रास्ता साफ करेगा।’’

जेएफएसएल निदेशक ईशा एम अंबानी ने अपने संदेश में कहा कि कंपनी की रणनीति ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का सहज एकीकरण है।

उन्होंने कहा कि जियो फाइनेंस ऐप की पेशकश इसका एक उदाहरण है जो एकीकृत, उपयोगकर्ता-अनुकूल मंच प्रदान करता है।