जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव : निर्वाचन आयोग ने दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी की

ECI-Election-Commission-Of-India

श्रीनगर,  निर्वाचन आयोग ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 25 सितंबर को होने वाले मतदान के लिए बृहस्पतिवार को अधिसूचना जारी कर दी।

दूसरे चरण के तहत श्रीनगर, गंदेरबल, बडगाम, पुंछ, राजौरी और रियासी जिलों में फैले 26 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होगा।

दूसरे चरण के तहत नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि पांच सितंबर है, जबकि अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। उम्मीदवार नौ सितंबर तक चुनाव से अपना नाम वापस ले सकते हैं।

दूसरे चरण में श्रीनगर जिले की आठ सीटों पर मतदान होगा। केंद्र शासित प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी के 7.74 लाख मतदाता वोट डालने के पात्र हैं।

दूसरे चरण में जिन सीटों पर मतदान होगा उनमें कंगन, गंदेरबल, हजरतबल, खानयार, हब्बाकदल, लाल चौक, चन्नपोरा, जदीबल, ईदगाह, सेंट्रल शाल्टेंग, बडगाम, बीरवाह, खानसाहिब, चरार-ए-शरीफ, चादूरा, गुलाबगढ़, रियासी, श्री माता वैष्णो देवी, कालाकोट-सुंदरबनी, नौशेरा, राजौरी, बुद्धल, थन्नामंडी, सुरनकोट, पुंछ हवेली और मेंढर शामिल हैं।