पेरिस ओलंपिक में इस्राइली खिलाड़ियों को मिल रही धमकियां

afp__20240726__36638u7__v1__highres__olyparis2024opening

पेरिस, इस्राइल की ओलंपिक टीम ने कहा है कि उनके खिलाड़ियों को पेरिस ओलंपिक में धमकियां मिल रही है जबकि उधर गाजा में युद्ध के दौरान फलस्तीनी नागरिकों की मौतों को लेकर तनाव और मध्य पूर्व में व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष की धमकी है।

इस्राइली राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष याएल अराड ने एपी को बताया कि टीम के सदस्यों में मनोवैज्ञानिक दहशत भरने के लिये उन्हें धमकियां मिल रही है । उन्होंने इसके बारे में विस्तार से नहीं बताया ।

पिछले सप्ताह इस्राइली खिलाड़ियों को ईमेल पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पेरिस में जांच शुरू की गई । राष्ट्रीय साइबर अपराध एजेंसी कुछ इस्राइली खिलाड़ियों का डाटा आनलाइन लीक होने की जांच कर रही है ।

इस्राइल और पराग्वे के मैच के दौरान इस्राइली खिलाड़ियों के प्रति ‘पक्षपातपूर्ण हाव भाव’ के बाद नस्लीय घृणा को लेकर भी जांच की जा रही है ।