चेन्नई, 21 अगस्त (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बुधवार को कहा कि पिछले तीन वर्षों में राज्य ने 9.74 लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित किया है जिससे 31 लाख नए रोजगार पैदा हुए हैं।
स्टालिन ने तमिलनाडु में 68,773 करोड़ रुपये मूल्य की परियोजनाओं की आधारशिला रखते हुए कहा कि इन परियोजनाओं से करीब एक लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।
उन्होंने यहां ‘तमिलना़डु निवेश संगोष्ठी’ को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यह तमिलनाडु के औद्योगिक एवं विकास के इतिहास में बहुत महत्वपूर्ण दिन है। यह अपनी आर्थिक ताकत दुनिया को दिखाने का दिन है और यह तमिलनाडु के सुनहरे भविष्य को साकार करने का दिन है।’’
मुख्यमंत्री ने 17,616 करोड़ रुपये मूल्य की 19 परियोजनाओं का उद्घाटन करने के अलावा 51,157 करोड़ रुपये मूल्य की 28 विभिन्न परियोजनाओं की बुनियाद भी रखी।
उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के क्रियान्वित होने पर राज्य में 1,06,803 नए रोजगार अवसर पैदा होंगे। स्टालिन की अगुवाई वाली सरकार मई, 2021 में बनी थी।
स्टालिन तमिलनाडु में निवेश आकर्षित करने के लिए अगले सप्ताह अमेरिका की यात्रा पर रवाना होने वाले हैं। उनके साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी अमेरिका जाएगा।