हमारी धरती को कमजोर कर रहा है संसाधनों का अंधाधुंध दोहन: भजनलाल शर्मा

pbshpkbg_1_640x480_12_December_23

जयपुर, 24 अगस्त (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को कहा कि बढ़ता प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन और संसाधनों का अंधाधुंध दोहन हमारी धरती को दिन-प्रतिदिन कमजोर बना रहा है, ऐसे में सभी का कर्तव्य है कि वे पर्यावरण को बचाने के लिए मिलकर सार्थक प्रयास करें।

शर्मा ने जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में एक साइकिल रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर शर्मा ने सभी से पर्यावरण और अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा का संकल्प लेने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा,‘‘प्रकृति को बचाने के लिए बदलाव की शुरुआत हमें स्वयं से ही करनी होगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं तथा हमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी करते हैं। इनसे हम शारीरिक रूप से तो स्वस्थ रहते ही हैं साथ ही, हमारा मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है।’’

शर्मा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण सभी का सामूहिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि लोग अपने व्यक्तिगत जीवन में भी वाहन से प्रदूषण फैलाते हैं तो ऐसे में यह सभी जिम्मेदारी है कि इसकी क्षतिपूर्ति करने के लिए वे अधिक से अधिक पेड़ लगाएं एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए सदैव तत्पर रहें।

मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों से प्रकृति को नुकसान नहीं पहुंचाने तथा पर्यावरण के संरक्षण की अपील की।

इस रैली का आयोजन हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा मेला तथा ‘आइएमसीटी फाउण्डेशन’ द्वारा किया गया था।