भारत की अरूणा तंवर पैरालंपिक ताइक्वांडो के राउंड 16 में हारीं

3987176-60

पेरिस, भारत की अरूणा तंवर को बृहस्पतिवार को यहां पेरिस पैरालंपिक की ताइक्वांडो स्पर्धा में महिला के 44-47 किग्रा वर्ग के राउंड 16 मुकाबले में तुकी की नुरसिहान एकिंसी से 0-19 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।

अरूणा तुर्की की अपनी प्रतिद्वंद्वी की कोई बराबरी नहीं कर सकीं जिन्होंने पांच मिनट के राउंड में अपनी इच्छानुसार अंक जुटाये। इस दौरान भारतीय खिलाड़ी ने एक पेनल्टी अंक भी गंवाया।

के44 वर्ग में वो खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं जिनके एक हाथ में कोहनी के ऊपर की विकलांगता होती है।

पैरा ताइक्वांडो को 2021 में तोक्यो पैरालंपिक के दौरान शामिल किया गया था।