भारतीय अमेरिकी उद्यमी अरुण अग्रवाल को टेक्सास की आर्थिक संस्था का उपाध्यक्ष बनाया गया

93646090

ह्यूस्टन, 25 अगस्त (भाषा) टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने डलास निवासी भारतीय अमेरिकी उद्यमी अरुण अग्रवाल को ‘टेक्सास आर्थिक विकास निगम’ (टीईडीसी) के निदेशक मंडल में अध्यक्ष नियुक्त किया है।

गवर्नर कार्यालय के एक बयान के अनुसार, गवर्नर के आर्थिक विकास और पर्यटन कार्यालय के साथ एक प्रमुख सार्वजनिक-निजी साझेदारी के तहत टीईडीसी का काम घरेलू और वैश्विक स्तर पर व्यापार के लिए शीर्ष अमेरिकी राज्य के रूप में टेक्सास का प्रचार करने का है।

उसने कहा कि यह नियुक्ति विविधता के प्रति टेक्सास की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है और प्रमुख आर्थिक भूमिकाओं में भारतीय अमेरिकी लोगों के बढ़ते प्रभाव को उजागर करती है।

बयान के अनुसार, व्यापार, परोपकार और अंतरराष्ट्रीय संबंधों में अग्रवाल के व्यापक अनुभव से टेक्सास की वैश्विक आर्थिक महाशक्ति के रूप में स्थिति और बेहतर होने की उम्मीद है।

‘नेक्स्ट’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में अग्रवाल कपड़ा, कपास व्यापार, रियल एस्टेट और खेल प्रबंधन जैसे विभिन्न क्षेत्रों का कारोबार देखते हैं। वह नेशनल क्रिकेट लीग (एनएलसी), अमेरिका के अध्यक्ष भी हैं।