‘अन्याय’ के खिलाफ लड़ाई में ‘इंडिया’ आपके साथ है: राहुल ने केजरीवाल से कहा

ewsdereds

नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि ‘अन्याय के खिलाफ लड़ाई’ में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ है।

गांधी ने यह टिप्पणी केजरीवाल को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए की। केजरीवाल शुक्रवार को 56 वर्ष के हो गए।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आशा करता हूं कि आप स्वस्थ रहें, खुशहाल रहें।

उन्होंने कहा, ”अन्याय के विरुद्ध इस लड़ाई में ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्ल्यूसिव अलायंस’ (इंडिया) आपके साथ है।”

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का हिस्सा हैं।