महाराष्ट्र में सड़क परियोजना के लिए एचएमपीएल सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बनी

DCIM100MEDIADJI_0074.JPG

नयी दिल्ली, 20 अगस्त (भाषा) बुनियादी ढांचा कंपनी हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (एचएमपीएल) महाराष्ट्र में करीब 275 करोड़ रुपये की सड़क परियोजना के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बन गई है।

एचएमपीएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, यह परियोजना ढाई वर्ष की अवधि में इंजीनियरिंग, खरीद व निर्माण (ईपीसी) आधार पर पूरी की जाएगी।

कंपनी ने कहा कि उसने महाराष्ट्र राज्य अवसंरचना विकास निगम (एमएसआईडीसी) की परियोजना 273.74 करोड़ रुपये के बोली मूल्य पर हासिल की। इसमें जीएसटी शामिल नहीं है।

एचएमपीएल इंजीनियरिंग, खरीद व विनिर्माण (ईपीसी) आधार पर सड़क परियोजनाएं क्रियान्वित करती है।