हिंदुस्तान जिंक 19 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 8,028 करोड़ रुपये का दूसरा अंतरिम लाभांश देगी

नयी दिल्ली, 20 अगस्त (भाषा) वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के निदेशक मंडल ने चालू वित्त वर्ष के लिए 19 रुपये प्रति शेयर के दूसरे अंतरिम लाभांश को मंजूरी दे दी है। यह 8,028.11 करोड़ रुपये बैठता है।

निदेशक मंडल की मंगलवार को हुई बैठक में इसे मंजूरी दी गई।

हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (एचजेडएल) ने बीएसई को दी गई सूचना में कहा, ‘‘ निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 19 रुपये प्रति शेयर यानी दो रुपये प्रति शेयर के अंकित मूल्य पर 950 प्रतिशत के दूसरे अंतरिम लाभांश पर विचार किया और उसे मंजूरी दे दी है। यह 8,028.11 करोड़ रुपये बैठता है।’’

‘पीटीआई-भाषा’ ने पहले ही खबर दी थी कि एचजेडएल वित्त वर्ष 2024-25 में अपने शेयरधारकों को 8,000 करोड़ रुपये का विशेष लाभांश भुगतान करने की योजना बना रही है।