हीरो फिनकॉर्प ने आईपीओ लाने के लिए सेबी के समक्ष दाखिल किए दस्तावेज

3915031-untitled-30-copy

नयी दिल्ली,  दोपहिया वाहन विनिर्माता हीरो मोटोकॉर्प की वित्तीय सेवा इकाई हीरो फिनकॉर्प ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 3,668 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के समक्ष प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष बुधवार को दाखिल आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, प्रस्तावित आईपीओ 2,100 करोड़ रुपये के ताजा और 1,568 करोड़ रुपये बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।

ओएफएस में शेयर बेचने वाली कंपनियां एएचवीएफ II होल्डिंग्स सिंगापुर II पीटीई. लिमिटेड, एपिस ग्रोथ II (हिबिस्कस) पीटीई. लिमिटेड, लिंक इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (विकास श्रीवास्तव के जरिये) और ओटर लिमिटेड हैं।

निर्गम से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कंपनी की पूंजी बढ़ाने के लिए किया जाएगा, ताकि ऋण गतिविधियों के लिए भविष्य की वित्तपोषण आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके।

हीरो फिनकॉर्प एक गैर-बैंक वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) है। यह भारत में मुख्य रूप से खुदरा.. सूक्ष्म, लघु एवं मझोले मध्यम उद्यम (एमएसएमई) के लिए वित्तीय उत्पादों की एक विविध श्रृंखला पेश करती है।