‘वैश्विक निवेशक सम्मेलन’ का प्रतिफल है हेल्थ सिटी विस्तार अस्पताल : आदित्यनाथ

yogi-adityanath-pti1-1648450054

लखनऊ, आठ अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2022 में हुए ‘वैश्विक निवेशक सम्मेलन’ (ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट) के दौरान किए गए समझौते (एमओयू) के तहत बने ‘सुपर स्पेशलिटी’ अस्पताल का बृहस्पतिवार को उद्घाटन किया।

राज्य सरकार द्वारा जारी बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने 300 बिस्तर वाले अस्पताल का उद्घाटन करने के मौके पर कहा कि उत्तर प्रदेश को एक हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए उनकी सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि गोमतीनगर विस्तार के सेक्टर-4 वसंत खंड स्थित हेल्थ सिटी विस्तार हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर इसका उदाहरण है।

बयान के अनुसार, 2022 में निवेशक सम्मेलन के दौरान इस अस्पताल के निर्माण को लेकर एमओयू हुआ था। इसका निर्माण 200 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। निवेशक सम्मेलन के अन्तर्गत स्वास्थ्य के क्षेत्र में नियत समयसीमा में पूर्ण होने वाली यह पहली परियोजना है।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 में भाजपा की सरकार बनने के बाद सरकारी और निजी क्षेत्रों में रोजगार को आगे बढ़ाने का कार्य किया गया, जिससे साढ़े छह लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरी दी गई है। उन्होंने कहा कि 2018 में ‘निवेशक सम्मेलन’ के माध्यम से प्रदेश में निवेश के द्वार भी खुल गए।

उन्होंने आरोप लगाया, “भाजपा सरकार से पहले उत्तर प्रदेश को लेकर एक नकारात्मक स्थिति थी। उस समय प्रदेश में नए निवेश आना तो दूर, जो निवेश यहां पहले से थे उन्हें भी दूसरी जगह ले जाया जा रहा था।”

उन्होंने कहा, “पहले निवेशक सम्मेसन में चार लाख करोड़ के निवेश से शुरू हुई यात्रा आगे चलकर 40 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच चुकी है। ये प्रदेश को एक हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के हमारे लक्ष्य का उदाहरण है।”

उन्होंने यह भी कहा कि “निवेश के इन आंकड़ों को लोग फर्जी मानते थे, जिसके बाद सूची जारी करके उसे सार्वजनिक किया गया। निवेश छोटा हो या बड़ा, वह विकास का द्वार खोलता है, युवाओं को रोजगार से जोड़कर नये पंख देता है।”