हरियाणा के राज्यपाल दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री सैनी ने लोगों को दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

ga2Alj22CnUHcwAbvlMGblJDCcgp9d

चंडीगढ़, 19 अगस्त (भाषा) हरियाणा के राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रक्षाबंधन के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं।

पवित्र हिंदू माह सावन के अंतिम दिन मनाए जाने वाले इस त्योहार में बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखे एक पोस्ट में दत्तात्रेय ने कहा, ‘‘रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं।’’

उन्होंने कहा कि यह त्योहार हमारे रिश्तों को मजबूत करे और प्रेम, स्नेह तथा विश्वास के बंधन को और मजबूती मिले।

सैनी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी इस अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं।

सैनी ने कहा कि यह त्योहार बहन और भाई के बीच अटूट विश्वास और असीम प्रेम को समर्पित है।

मान ने कहा कि यह त्योहार भाई-बहन के बीच प्रेम, देखभाल और सुरक्षा के पवित्र बंधन को रेखांकित करता है।

कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी शैलजा, रणदीप सिंह सुरजेवाला और प्रताप सिंह बाजवा ने भी लोगों को रक्षाबंधन के पर्व पर शुभकामनाएं दीं।