हुड्डा परिवार की भाजपा से साठगांठ न होती तो माकन राज्यसभा सदस्य होते: दुष्यंत चौटाला

जींद, 29 अगस्त (भाषा) हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर हुड्डा परिवार की भाजपा से साठगांठ न होती तो कांग्रेस नेता अजय माकन राज्यसभा चुनाव जीतकर सांसद बन गए होते।

उन्होंने उचाना क्षेत्र की यात्रा के दौरान पत्रकारों से यह बात कही।

चौटाला ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके परिवार पर निशाना साधते हुए कहा, “हुड्डा परिवार की भाजपा से साठगांठ जगजाहिर है। अगर साठगांठ नहीं होती तो आज अजय मानक राज्यसभा सदस्य होते।”

उल्लेखनीय है कि जून 2022 में हरियाणा की दो राज्यसभा सीट के लिए चुनाव में ‘क्रॉस वोटिंग’ की वजह से माकन को हार का सामना करना पड़ा था। परिणाम की घोषणा से पहले माकन की जीत लगभग तय मानी जा रही थी, लेकिन भाजपा समर्थित उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को जीत मिली थी।