श्रीलंका : राष्ट्रपति चुनाव में 30 से ज्यादा दलों के महागठबंधन ने विक्रमसिंघे का समर्थन किया

ranil-wickremesinghe-2024-07-6041070dd6bad4f42202950cdf0289f4

कोलंबो, 16 अगस्त (भाषा) श्रीलंका में अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति चुनावों के प्रबल दावेदार रानिल विक्रमसिंघे को 30 से ज्यादा राजनीतिक दलों और समूहों के महागठबंधन ने शुक्रवार को समर्थन दिया।

श्रीलंका में 21 सितंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए विक्रमसिंघे (75) ने बृहस्पतिवार को नामांकन दाखिल कर खुद को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में घोषित किया था, जिसके बाद महागठबंधन ने समर्थन देने का फैसला किया।

विक्रमसिंघे को राजपक्षे परिवार की श्रीलंका पोडुजना पेरामुना (एसएलपीपी) से अलग हुए लोगों का समर्थन प्राप्त है।

राष्ट्रपति के रूप में गोटबाया राजपक्षे के देश को आर्थिक संकट से निकालने में असमर्थ रहने के बाद श्रीलंका में विद्रोह फैल गया था, जिसके बाद विक्रमसिंघे को अस्थायी राष्ट्रपति के रूप में चुना गया था।

देश में फैले आर्थिक संकट के कारण आवश्यक वस्तुओं की कमी हो गई थी।

एसएलपीपी ने विक्रमसिंघे को राष्ट्रपति बनने के लिए संसदीय समर्थन दिया था लेकिन पार्टी ने देश की लचर अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के मौजूदा राष्ट्रपति के मजबूत सुधारों को स्वीकार नहीं किया।

एसएलपीपी ने राष्ट्रपति पद के लिए 38 वर्षीय नमल राजपक्षे को चुनाव मैदान में उतारा है।

विक्रमसिंघे ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के नेतृत्व में एक मजबूत सुधार कार्यक्रम शुरू किया था, जिसके बाद एसएलपीपी के प्रभुत्व वाले मंत्रिमंडल के समर्थन से उन्होंने अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने का बीड़ा उठाया।

विक्रमसिंघे ने कहा, “इस मुश्किल कार्य को संभालने के लिए मुझे समर्थन देने वालों का धन्यवाद। देश की जिम्मेदारी निभाने की चुनौती मिलने पर वे भागे नहीं।”

विक्रमसिंघे श्रीलंका के वित्त मंत्री भी हैं।