‘स्वतंत्रता दिवस पर आतिशी करेंगी ध्वजारोहण’ : सरकारी विभाग को गोपाल राय का निर्देश

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को सामान्य प्रशासन विभाग को निर्देश दिया कि वह स्वतंत्रता दिवस पर उनकी कैबिनेट सहयोगी आतिशी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने की व्यवस्था करे। यह उपराज्यपाल कार्यालय एवं आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के बीच टकराव का नया कारण हो सकता है।

राय ने यह निर्देश तिहाड़ जेल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक के बाद जारी किया।

निर्देश जारी करते हुए सामान्य प्रशासन मंत्री राय ने कहा, “मैंने आज मुख्यमंत्री के साथ बैठक की। उनकी इच्छा है कि मंत्री आतिशी 15 अगस्त 2024 को छत्रसाल स्टेडियम कार्यक्रम में उनके स्थान पर ध्वजारोहण करें। इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं।”

उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना को पिछले हफ्ते लिखे एक पत्र में केजरीवाल ने कहा था कि उनकी जगह कैबिनेट मंत्री आतिशी दिल्ली सरकार के स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी।

हालांकि, उपराज्यपाल कार्यालय ने कहा कि उसे मुख्यमंत्री से कोई संदेश नहीं मिला है। साथ ही, तिहाड़ जेल प्राधिकारियों ने केजरीवाल को सूचित किया कि सक्सेना को लिखा गया उनका यह पत्र जेल नियमों के तहत उन्हें दिए गए “विशेषाधिकारों का दुरुपयोग” है।

केजरीवाल को बताया गया कि उपराज्यपाल को लिखा गया उनका पत्र उसे नहीं भेजा गया जिसे वह लिखा गया था।

तिहाड़ जेल नंबर दो के अधीक्षक ने दिल्ली कारागार नियम 2018 के विभिन्न प्रावधानों का हवाला दिया और केजरीवाल को एक पत्र में सलाह दी कि “ऐसी किसी भी अनुचित गतिविधि से दूर रहें” अन्यथा उनके विशेषाधिकारों में कटौती की जाएगी।

दिल्ली सरकार का स्वतंत्रता दिवस समारोह हर साल छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित किया जाता है और मुख्यमंत्री सभा को संबोधित करते हैं।

केजरीवाल कथित आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं।