भोपाल, दो अगस्त (भाषा) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को कहा कि वे दिन लद गए जब सिर्फ देश के रेल मंत्री के क्षेत्र में ही रेल सुविधाएं बढ़ाई जाती थीं।
यादव ने यहां भोपाल-रीवा ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दस वर्षों में यह परंपरा पूरी तरह बदल गई है।
उन्होंने कहा, “पहले रेल मंत्री के क्षेत्र में रेल सुविधाएं बढ़ती थीं। पिछले 10 साल में इस परंपरा को बदला गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने भोपाल में रानी कमलापति के नाम पर रेलवे स्टेशन समर्पित किया और अब भोपाल मुख्य स्टेशन का विकास भी तेजी से हो रहा है।”
मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए यादव ने कहा कि रीवा के लिए हवाई संपर्क भी उपलब्ध है।