सोना 350 रुपये मजबूत, चांदी 200 रुपये फिसली

gold

नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) घरेलू मांग बढ़ने और मजबूत वैश्विक रुख के कारण स्थानीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव लगातार चौथे दिन बढ़त के साथ 350 रुपये चढ़कर 72,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि इसके उलट चांदी 200 रुपये की गिरावट के साथ 86,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। इसका पिछला बंद भाव 86,200 रुपये प्रति किलोग्राम था।

इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 350 रुपये बढ़कर 72,500 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। इसका पिछला बंद भाव 72,150 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

घरेलू स्तर पर कारोबारियों ने सोने की कीमतों में वृद्धि का श्रेय खुदरा खरीदारों के साथ हाल ही में सीमा शुल्क में कटौती के कारण आभूषण विक्रेताओं की बढ़ती मांग को दिया।

बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, सोने में निरंतर खरीद के पीछे बृहस्पतिवार को जारी कमजोर अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों और पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव की भूमिका दिख रही है।

कमोडिटी बाजारों में निवेशक सकारात्मक धारणा दिखा रहे हैं क्योंकि वे अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा रेपो दर में कटौती की उम्मीद के बीच अपने लिए सुरक्षित निवेश गंतव्य तलाश रहे हैं।

एमओएफएसएल में जिंस शोध के वरिष्ठ विश्लेषक मानव मोदी ने कहा, “अपेक्षा से कमजोर आर्थिक आंकड़ों और फेडरल रिजर्व के गवर्नर जेरोम पॉवेल द्वारा सितंबर की शुरुआत में ब्याज दर में कटौती के संकेत दिए जाने के बाद सोने की कीमतों में तेजी जारी रही।”

वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स सोना पिछले बंद से 26.60 डॉलर प्रति औंस की तेजी के साथ 2,507.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है।

कोटक सिक्योरिटीज में सह उपाध्यक्ष (जिंस शोध) कायनात चैनवाला ने कहा, “कॉमेक्स सोना इस साल कई दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदों के बीच रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच रहा है।”

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स चांदी 2.01 प्रतिशत उछलकर 29.05 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।