गोवा वार्षिक भारत ऊर्जा सप्ताह के लिए स्थायी स्थल होगा: सावंत

IEW-2024-6-2-2024

पणजी, 15 अगस्त (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य वार्षिक भारत ऊर्जा सप्ताह (आईईडब्ल्यू) के लिए स्थायी आयोजन स्थल होगा।

उन्होंने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कहा कि तेल और प्राकृतिक गैस आयोग (ओएनजीसी) ने गोवा में वार्षिक आईईडब्ल्यू की स्थायी रूप से मेजबानी करने का फैसला किया है।

सावंत ने यह भी कहा कि उनकी सरकार हरित अर्थव्यवस्था और नीली अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में राज्य को आगे बढ़ाने लिए समर्पित है।

हरित अर्थव्यवस्था से आशय पर्यावरणीय जोखिमों को कम करने वाले उद्योगों से है, जबकि नीली अर्थव्यवस्था का उपयोग महासागरों और समुद्रों से जुड़ी आर्थिक गतिविधियों के लिए किया जाता है।