बर्लिन, 30 अगस्त (एपी) जर्मनी ने अफगानिस्तान के नागरिकों को शुक्रवार को उनके देश भेज दिया। जर्मनी ने 2021 में अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता पर काबिज होने के बाद इस प्रकार का पहला कदम उठाया है।
सरकारी प्रवक्ता स्टीफन हेबेस्ट्रेट ने अफगानिस्तान के 28 नागरिकों को दोषी अपराधी बताया, लेकिन उनके अपराधों को स्पष्ट नहीं किया।
गृह मंत्री नैन्सी फेजर ने इस कदम को जर्मनी के लिए सुरक्षा का मुद्दा बताया।
जर्मनी के तालिबान के साथ राजनयिक संबंध नहीं हैं, इसलिए सरकार को अन्य माध्यमों से काम करना पड़ता है।
जर्मन विदेश मंत्री अन्नालेना बेयरबॉक ने अफगानिस्तान में तालिबान शासन में महिलाओं के साथ व्यवहार की आलोचना करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया था।
हालांकि हेबेस्ट्रेट ने कहा कि अफगानिस्तान नागरिकों को उनके देश भेजे जाने की प्रक्रिया महीनों से जारी थी, लेकिन यह कदम सोलिंगन में चाकू से हमले की घटना के एक सप्ताह बाद उठाया गया। उक्त हमले का संदिग्ध एक सीरियाई नागरिक है जिसने जर्मनी में शरण के लिए आवेदन किया था।
संदिग्ध को पिछले साल बुल्गारिया भेजा जाना था, लेकिन वह कुछ समय के लिए कथित तौर पर गायब हो गया और उसे भेजा नहीं जा सका।
इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह ने पिछले शुक्रवार को हुए हमले की जिम्मेदारी ली, लेकिन कोई सबूत नहीं दिया। चरमपंथी समूह ने अपनी न्यूज वेबसाइट पर कहा कि हमलावर ने ईसाइयों को निशाना बनाया और उसने हमला “फलस्तीन और हर जगह मुसलमानों का बदला लेने के लिए” किया। इस दावे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी।