पूर्व आईएएस अधिकारी कैलाशनाथन सात अगस्त को पुदुचेरी के उपराज्यपाल पद की शपथ लेंगे

पुदुचेरी, छह अगस्त (भाषा) भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी के. कैलाशनाथन बुधवार को यहां राज निवास में आयोजित एक समारोह में पुदुचेरी के उपराज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मद्रास उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश डी. कृष्णकुमार नवनियुक्त उपराज्यपाल को पद की शपथ दिलाएंगे।

कैलाशनाथन पुडुचेरी के 25वें उपराज्यपाल होंगे।

सूत्रों ने बताया कि कैलाशनाथन को बुधवार को सुबह 11 बज कर 20 मिनट पर शपथ दिलाई जाएगी।