स्वतंत्रता दिवस पर पंजाब और हरियाणा में किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला

farmersprotestnews1-1723718765

चंडीगढ़, 15 अगस्त (भाषा) फसलों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी समेत विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने बृहस्पतिवार को 78वें स्वतंत्रता दिवस पर पंजाब और हरियाणा में कई स्थानों पर ट्रैक्टर मार्च निकाला।

केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए ट्रैक्टर मार्च का आह्वान संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) ने किया था। दोनों संगठन किसानों की मांगों के समर्थन में ‘दिल्ली चलो’ मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं।

एसकेएम (गैर-राजनीतिक) और केएमएम के नेतृत्व में पंजाब के किसानों ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग आदि को लेकर 13 फरवरी को ‘दिल्ली चलो’ मार्च शुरू किया था, लेकिन हरियाणा पुलिस ने अंबाला-नयी दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर उन्हें रोक दिया था।

किसान पुलिस कर्मियों से भिड़ गए थे और तब से शंभू व खनौरी सीमा बिंदुओं पर डेरा डाले हुए हैं।

अमृतसर में बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय ध्वज और किसान संगठनों के झंडे लगाकर 600 ट्रैक्टरों से ट्रैक्टर मार्च निकाला गया।

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर के नेतृत्व में ट्रैक्टर मार्च अटारी से शुरू हुआ और गोल्डन गेट तक लगभग 30 किलोमीटर की दूरी तय की।

हरियाणा के अंबाला में किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला जो बलाना, शहजादपुर और नारायणगढ़ गांवों से होकर गुजरा। मार्च का नेतृत्व किसान नवदीप सिंह ने किया।

पंचकुला के पिंजौर में भारतीय किसान यूनियन (शहीद भगत सिंह) नेता तेजवीर सिंह के नेतृत्व में किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला।