दीक्षा संयुक्त सातवें स्थान पर, अदिति संयुक्त 13वें स्थान पर

24_06_2024-paris_olympics_2024

पेरिस, सात अगस्त (भाषा) भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर बुधवार को यहां पेरिस ओलंपिक की महिला गोल्फ स्पर्धा में एक अंडर 71 का कार्ड खेलकर संयुक्त सातवें जबकि हमवतन अदिति अशोक संयुक्त 13वें स्थान पर रहीं।

दीक्षा अपने नियमित कैडी अपने पिता के बिना खेल रही थीं, उन्होंने बोगी बोगी से अपना दौर खत्म तीन अंडर का स्कोर बनाया।

तोक्यो ओलंपिक में चोथे स्थान पर रहने वाले अदिति ने डबल बोगी से दौर खत्म किया जिससे उन्होंने इवन पार राउंड खेला।

दीक्षा इस तरह एक अंडर से सातवें स्थान से शीर्ष 10 में रही।